Afghanistan vs Pakistan 2nd T20I: अफगानिस्तान ने दूसरे टी20 में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. 26 मार्च को शारजाह में खेले गए टी20 सीरीज के दुसरे मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर 7 विकेट से जीत दर्ज की. टीम को मैच जिताने में रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान सहित फजलहक फारूकी का खास योगदान रहा. पहले मुकाबले में भी पाकिस्तान को हार मिली थी. अफगानिस्तान के टी20 इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब उसने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो मैच जीतने के बाद सीरीज भी अपने नाम कर ली है. अब राशिद खान की टीम की निगाह टी20 श्रृंखला में पाकिस्तान का व्हाइट वाश करने पर होगी.
130 रन बना पाई पाकिस्तान टीम
शारजाह में खेले गए इस दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पाकिस्तान ने अपने पहले 2 विकेट टीम का खाता खुले बगैर खो दिए. मिडिल ऑर्डर में इमाद वसीम और शादाब खान की पारी को अगर छोड़ दिया जाए तो शेष सभी बल्लेबाजों ने निराश किया. इमाद वसीम 64 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि कप्तान शाबाद खान ने 32 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा मोहम्मद हारिस 15 और तैय्यब ताहिर 13 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 130 रन बनाए. अफगानिस्तान की तरफ से फजलहक फारूखी सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 2 विकेट झटके. उनके अलावा नवीन उल हक, राशिद खान और करीम जनात को 1-1 विकेट मिला.
अफगानिस्तान ने 7 विकेट हराया
131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. टीम का पहला विकेट 30 रन पर गिर गया. पारी का आगाज करने आए उस्मान गनी 7 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने मोर्चा संभाला. दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटके से उबारा. रहमानुल्लाह 44 रन बनाकर आउट हुए जबकि जादरान ने 38 रन की पारी खेली. इसके बाद नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी ने जिम्मेदारी से खेलते हुए अफगानिस्तान को 7 विकेट से जीत दिला दी. मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले फजहक फारूकी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
Thanks to https://www.abplive.com/